उत्तर प्रदेश के बरेली में चैनीज माझे से छात्रा की गर्दन कटी।

स्कूटी से चौपला पुल से जा रही छात्रा के चैनीज माझे से गर्दन कटी। 

मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है बरेली में पतंगे उड़ाने के लिए चैनीज माझे का उपयोग बरेली मे पूरी तरह बैन है प्रतिबंध लगाने के बाद भी बरेली में चैनीज माझे की बिक्री हो रही है जिस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा। 
बरेली में आए दिन कोई ना कोई चाइनीज माझे की चपेट में आ जाता है और गंभीर रूप से घायल हो जाता है। 


बरेली के सुभाष नगर की रहने वाली बीकॉम की छात्रा आदिति आर्य सुबह करीब 11:00 बजे स्कूटी से कोचिंग के लिए जा रही थी जब वह बरेली के चौपला पुल से होकर गुजर रही थी उसी वक्त चाइनीज माझा उसकी गर्दन में अटक जाता है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर स्कूटी लेकर वहां पर ही गिर जाती है जिसके बाद वहा भीड़ लग जाती है और फिर वह भीड़ में से कुछ लोग छात्रा को पास के ही मेधांश हॉस्पिटल में भर्ती करते हैं। जिसके बाद परिवार वालो को सूचना दी जाती है और परिवार वाले फिर अस्पताल पहुंचते हैं। छात्रा आदिति आर्य के गर्दन पर टांके आए हैं।और वह अस्पताल में भर्ती है । 

बता दें कि चौपला पर मांझे से बचने के लिए भी कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। प्रशासन को चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से रोक लगाकर माझा बनाने वाले कारोबारी पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो सके। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.