।गजब का दिमाग। Flipkart को चूना लगा कर लड़के ने 5 आईफोन लुटे।

फ्लिपकार्ट कंपनी को शातिर लड़के ने बनाया बेवकूफ और लूट लिए 5 एप्पल कंपनी के मोबाइल। 

एक चालाक लड़का जो फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनी को 3 सालों तक बेवकूफ बनाता रहा और कंपनी इसकी जांच करते रही जब 3 साल बाद कंपनी ने लड़के की चोरी पकड़ी तो लड़के ने पूरी कहानी बताई की कैसे उसने कंपनी को बेवकूफ बनाया। 



अशोक मीणा नाम का एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 21 साल है उसे अय्याशी का ऐसा शौक चढ़ा कि वह एक ठग बन गया। अशोक मीणा नाम का यह लड़का राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमसीए कर रहा है और यह लड़का अच्छी फैमिली से है इसके बावजूद इसे महंगे चीजों का ऐसा शौक चढ़ा की इसने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय को अपने साथ मिलाकर फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी को चूना लगा दिया। 

2018 मे अशोक ने अपने लिए फ्लिपकार्ट से एक टी-शर्ट मंगवाई थी जिसे फहीमुद्दीन नाम का लड़का फ्लिपकार्ट की तरफ से डिलीवर करने आया था उसी समय अशोक की डिलीवरी बॉय फहीमुद्दीन से दोस्ती हो जाती है और वह अपने प्लान के बारे में फहीमुद्दीन को बताता है अशोक मीणा का प्लान होता है कि अलग अलग नंबर से अलग अलग एड्रेस पर आईफोन ऑर्डर करना और उसकी पेमेंट भी करना फहीमुद्दीन से कहता है कि मेरे सभी ऑर्डर को तुम्हे लाना है। 

जिसके बाद फहीमुद्दीन कंपनी के मैनेजर से सेटिंग करके कहता है कि इस एड्रेस के सभी प्रोडक्ट मे ही डिलीवर करने जाऊंगा। फिर अशोक आईफोन आर्डर करता है जिसे फहीमुद्दीन डिलीवर करने आता है जिसके बाद अशोक ऑर्डर से आये फोन को निकल लेता है और फिर मोबाइल के डिब्बे में टूटा फूटा समान रख कर वैसे ही पैकिंग करके वापस फहीमुद्दीन को दे देता था जिसके बाद फहीमुद्दीन डिब्बे को ले जा कर बापस ऑफिस में जमा कर देता था और कहता था ग्राहक ने ऑर्डर वापस कर दिया है क्योंकि उसमें फोन था ही नहीं बल्कि उसमें यह टूटे-फूटा सामान निकला है। फिर अशोक रिक्लेम करके फ्लिपकार्ट से अपना पैसा वापस ले लेता था जिससे अशोक को मोबाइल भी मिल जाता था और उसके पैसे भी वापस आ जाते थे फिर वह मोबाइल को ले जा कर बाजार में बेच देता था। इसी तरह अशोक ने अलग अलग एड्रेस पर अलग-अलग नंबर से कंपनी को 2018 से 2021 तक पांच बार चूना लगाया। 5 आईफोन लेकर उसके डिब्बे में टूट फूटा समान रख कर अपना पैसा बापस करा लेता था । 

 फिर कंपनी के एक हेड ने इसकी शिकायत पुलिस में की कि हमारी कंपनी के साथ इस तरह का फ्रॉड हो रहा है जिसके बाद पुलिस इसकी जांच करने लगती है पुलिस पहले कंपनी से पता करती है कि किस अकाउंट से आपके पास पैसा आया है जिसके बाद पुलिस बैंक में जा कर पता करती है कि यह अकाउंट किस नंबर से लिंक है । पुलिस को 4 5 नम्बर मिलते हैं मगर सभी बंद होते हैं। फिर कुछ दिनों बाद बैंक से पुलिस को फोन आता है कि अब नये नंबर से यह बैंक अकाउंट लिंक हुआ है जिसके बाद पुलिस नंबर पर बात करके अशोक को पकड़ लेती है। जिसके बाद वह अपना जुर्म कबूल कर लेता है । जिसके बाद पुलिस डिलीवरी बॉय फहीमुद्दीन और अशोक मीणा दोनों को जेल भेज देती है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.