Breaking News दिल्ली में Monkeypox खतरनाक वायरस का पहला मरीज मिला।

 सावधान हो जाएं भारत में कोरोना के बात नए संक्रमण ने दस्तक दे दी है ||Monkeypox वायरस||


भारत देश में कोरोना के बाद नई बीमारी ने दस्तक दे दी है जिसका नाम मंकीपॉक्स वायरस है। 

भारत में यह संक्रमण अभी तक 4 लोगो में पाया गया है जिसमें 3 लोग केरल और एक दिल्ली का व्यक्ति है। 

दिल्ली में मिला पहला मंकीपॉक्स मरीज 31 साल का व्यक्ति है

चौकाने बाली बात यह है की जो दिल्ली में 31 साल के व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है उसकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है क्योंकि यह वायरस अभी तक केरल में जो 3 लोगों को हुआ है वह विदेशों से घूम कर आए थे। 

फिलहाल अभी इस बात की जांच चल रही है की यह व्यक्ति किसके संपर्क में आया था जिससे इस व्यक्ति को संक्रमण हुआ है।

मरीज को अभी मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा गया है जहाँ उस व्यक्ति का इलाज चल रहा है मरीज को अभी तेज बुखार और शरीर पर चेचक जैसे दाने हैं। 


मंकीपॉक्स वायरस अब तक 75 देशों में लगभग 16 हजार लोगो में पाया गया है और 5 लोगो की जान ले चूका है। 


यह वायरस अब तक अमेरिका, कनाडा, स्पेन, चीन, अफ्रिका, जैसे 75 देशों मे फैल चुका है सबसे ज्यादा, असर इसका अफ्रिका के कांगो मे देखने को मिला है जो 5 मौते हुई है वह सब यही हुई है। यह वायरस पूरी दुनिया में अब तक 16 हजार से ज्यादा लोगो को हो चुका है। 

इस वायरस के लक्षण क्या है? 

1- सिर मे तेज दर्द होना
2- बुखार ज्यादा दिनों तक रहना
3- मांसपेशियों में दर्द होना
4- शरीर पर चेचक जैसे दाने निकलना
5-गले में दर्द होना

मंकीपॉक्स वायरस का इलाज

अभी तक इसकी कोई वैक्सीन तो नही बनी है पर इसक शुरूआती लक्षण पता चल जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है। 
इस वायरस का खतरा आदमी और बच्चो मे ज्यादा देखा जा रहा है। 

मौजूदा हालात देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.