||Breaking news|| Jio 5G भारत में आ गया 4G से 100 गुना ज्यादा होगी स्पीड।

भारत में 5G स्पेक्ट्रम शुरू इसी महीने से 5G नेटवर्क चलना शुरू हो जायेगा।

5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन शुरू हो चुका है इसमें वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, और जियो, तीनों टेलीकॉम के कंपनियों के अलावा अडानी की अडानी डाटा नेटवर्क कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है। बता दें कि यह नीलामी आने वाले 20 सालों के लिए की जाएगी। 





क्या है 5G नेटवर्क?  


5G सेल्यूलर सर्विस की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है और इसे 4G नेटवर्क का अगला वर्जन भी कह सकते हैं। 
यह सेल्यूलर टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी पर फोकस किया करती थी लेकिन 5G सेल्यूलर टेक्नोलॉजी इससे एक कदम आगे है यह क्लाउड से क्लाइंट को सीधे कनेक्ट करती है। 

5G को मोबाइल नेटवर्क की पांच वी जनरेशन भी कहते हैं। 

4G के मुकाबले 5G की स्पीड कितने तेज होगी?


4G के मुकाबले 5G की स्पीड लगभग 100 ज्यादा तेज होगी जहाँ 4G नेटवर्क पर यूजर्स को 100mbps की स्पीड मिलती थी वही 5G नेटवर्क में 10Gbps तक की स्पीड मिलेगी। 

5G नेटवर्क के फ़ायदे 

 

1- इंटरनेट की तेज स्पीड
2- बिना रुकावट एचडी वीडियो
3- कम लेटेंसी
4-कॉल कनेक्टिविटी अच्छी
5- फ्लैक्सिबिलिटी


रिचार्ज प्लांस कितने के होंगे

अब तक 5G सर्विसेस के प्लान और पैसों का ऐलान नहीं हुआ है कंपनिया नीलामी पूरी हो जाने के बाद इसकी जानकारी देगी। 
एक्सपर्ट के अनुसार 5G प्लान कही से भी सस्ते तो नही होने वाले है हालाँकि कंपनियो का कहना है 4G के जैसे 5G के लिए भी डेटा प्लान मिलेंगे। 


कब से मोबाइल में चलने लगेगा 5G? 

जियो और एयरटेल कंपनियों का दावा है की वह 5G टेस्टिंग पूरी कर चुका है नीलामी खतम हो जाने के 2 से 3 महीने बाद से कंपनियां 5G नेटवर्क शुरू कर देगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.