UFO ? aasman me dikha adbhut nazara (starlight satellite train)

 आसमान में दिखा अदभुत नजर (आसमान में देखो तारों की ट्रेन) starlink spacex

aasman me taro ki line


भारत के उत्तर प्रदेश में कल रात आसमान मे एक तारों की एक लम्बी सीधी लाइन चलते हुए दिखी जिसे देख कर लग रहा मानो कोई रोशनी करती हुई ट्रेन बदलो मे चलती हुई जा रही हो जिसका लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर डाल दिया जिससे वह वीडियो वायरल हो गया। 

aasman me taro ki line kya hai (starlink satellite train) 

 
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल रात एक तारों की रोशनी की एक लंबी कतार सी दिखाई दी। 
जो एक अदभुत नजारा था जिसे देख कर हर कोई हैरान था की आखिर यह क्या चीज है रोशनी से चमकते हुए तारों की एक सीधी लाइन चलती हुई आसमान मे दिखाई दी जिसे देख कर लग रहा कोई ट्रेन बादलों में चल रही हो। यह नजारा उत्तर प्रदेश के लखनऊ,कानपुर,हरदोई,रायबरेली,इटावा,शाहजहाँपुर,औरैया,सीतापुर जैसे कई शहरों और गावो के साथ साथ दिल्ली में भी देखने को मिला जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया और यूट्यूब फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर किया जिससे यह वीडियो हर जगह वायरल हो गया। 

आकाश मे देखने वाली एक सीधी चमकीली चलती हुई लाइन को देख कर लोगो का अलग अलग मनना है कुछ लोग इसे दूसरी दुनिया मे रहने वाले एलियन की ट्रेन बता रहे है और कुछ लोग इसे उल्का पिंड बता रहे हैं। 

यह आश्चर्यजनक चमकीली वस्तु रात करीब 7:30 बजे से थोड़ी देर तक आसमान मे सीधी चलती हुई दिखाई देती है उसके बाद यह बादलों मे ही छुप जाती है। 

आकाश में दिखी तारों की ट्रेन पर वैज्ञानिकों का क्या कहना है? 

इस चमकीली अद्भुत सीधी रेखा में चलने वाली तारों की ट्रेन पर वैज्ञानिकों ने बताया की यह कोई उल्का पिंड या किसी एलियन की उड़न तश्तरी नहीं है बल्कि इसका नाम starlink spacex है जिसका काम होता है इंटरनेट को हर जगह तक पहुँचाना जिससे इंटरनेट की स्पीड मिलती रहे। यह पृथ्वी से कम ऊंचाई पर होने की वजह इतने साफ दिखाई दे रहे थे। 

कुछ विशेषको का मानना है दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क की स्पेस एजेंसी के छोटे छोटे 3 हजार से ज्यादा सेटेलाइट की एक चैन है जो की धरती की लो-ऑर्बिट मे चक्कर लगाती हैं। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.