पैदल हज करने निकले शीहाब चुत्तुर् को किसी ने गोली मार दी? क्या वह पाकिस्तान पहुंच गए?

क्या शीहाब चुत्तुर् पर हमला हो गया है?





 भारत के केरल राज्य से मक्का के लिए पैदल निकले शीहाब की यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें बताया जा रहा है कि उन पर किसी ने हमला कर दिया है और उन्हें गोली लगी है। 

आपको बता दें कि यह सिर्फ एक अफवाह है यूट्यूब पर व्यूज पाने के लिए बहुत से लोग यह वीडियो बना रहे हैं की शीहाब भाई पर किसी ने हमला कर दिया है और उनके गोली मार दी है और इस तरह की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल रहे हैं। 

तो आपको बता दे की शीहाब भाई बिल्कुल सही सलामत है और वह अपने सफर पर है यह बस अफवाह उड़ाई जा रही हैं की उन पर हमला हुआ है शीहाब भाई जहाँ से भी गुजर रहे हैं उनके साथ पुलिस प्रशासन रहता है और लोग जगह जगह उनका फूलों से स्वागत कर रहे हैं तो आप से गुजारिश है की ऐसी अफवाह पर ध्यान ना दें और शीहाब भाई के लिए दुआ करते रहे। 

शीहाब चुत्तुर् कौन है और उनकी फैमिली में कौन-कौन है? 

आपको बता दें कि शीहाब चुत्तुर् ना तो कोई फिल्म स्टार और ना ही कोई बड़े बिजनेसमैन या कोई राजनेता है। 

वह एक साधारण व्यक्ति हैं जो केरल से पैदल हज तक का सफर करने निकले हैं। 

जब से उन्होंने पैदल हज का सफर शुरू किया है तब से लाखों लोग उनके फैन हो गए हैं और पूरी दुनिया मे शीहाब भाई फेमस हो गये हैं। 
शीहाब चुत्तुर् पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी एक छोटी सी बेटी और पत्नी है। 

शीहाब चुत्तुर् क्या पाकिस्तान पहुंच चुके हैं? 

यूट्यूब पर बहुत सी वीडियो में यह दिखाया जा रहा है कि शीहाब भाई पाकिस्तान पहुंच चुकी है और उनका स्वागत किया जा रहा है। 




आपको यह बता दे की शीहाब भाई अभी भारत में ही है और यह सब फर्जी वीडियो बनाकर लोग यूट्यूब पर Views बढ़ाने के लिए ऐसी वीडियो डाल रहे हैं । 


शीहाब भाई अभी कहाँ है और पाकिस्तान कब तक पहुंच जाएंगे? 

30/07/2022 बता दें कि शीहाब भाई अभी गुजरात के भिलोड़ा सहर में पहुँच गए हैं और यहां से राजस्थान,पंजाब होते हुए पाकिस्तान के बाघा बॉर्डर पर पहुंच जाएंगे। पाकिस्तान के बाद वह ईरान, इराक, कुवैत होते हुए सऊदी अरब पहुंच जाएंगे। 

भिलोड़ा से पाकिस्तान के बाघा बॉर्डर कि दूरी लगभग 900 किलो मीटर है और शीहाब रोज लगभग 25KM चलते हैं तो इस हिसाब से पाकिस्तान पहुंचने में अभी 1 महीने का समय लग जायेगा। 


शीहाब चुत्तुर् अभी तक कितने किलो मीटर तक का सफर पूरा कर चुके हैं? 


शीहाब भाई को पैदल सफर करते हुए आज 60 दिन हो चुके हैं और वह अभी तक लगभग 1800 किलो मीटर तक का सफर तय कर चुके हैं। 
अभी शीहाब को मक्का पहुँचने के लिए लगभग  6000 KM का और सफर तय करना होगा जिसके लिए उन्हे लगभग 260 दिन लग जायेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.