क्यों एक पिता ने अपने बेटे की हत्या करके कटर से उसकी लाश के चार टुकड़े करके फेंक दिया?

अहमदाबाद में पिता ने अपने जवान बेटे की हत्या करके उसकी लाश के चार टुकड़े करके फेंका। 






घटना 18 जुलाई 2022 की है। अंबाबाड़ी अहमदाबाद के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग निलेश जोशी ने अपने ही जवान बेटे स्वयं जोशी की मसाला पीसने वाले पत्थर से हमला करके पहले उसकी हत्या कर दी उसके बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए इलेक्ट्रिक कटर से लाश के 4 टुकड़े करके शहर के अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। 

निलेश जोशी ने बताया वह गुजरात सरकार में क्लास 2 अफसर है रह चुके है और अब वह रिटायर हो चुके है। 
पत्नी से लड़ाई के चलते वह अलग अपने बेटे स्वयं जोशी के साथ रह रहे थे। 

आखिर क्यों अपने ही बेटे की हत्या करके उसकी लाश के चार टुकड़े करके फेंक दिया? 

निलेश जोशी ने पुलिस को बताया कि बेटा पहले पढाई करने में बहुत होशियार था। मगर गलत संगत में पड़ कर वह शराब और ड्रग्स लेने लगा था और इसके लिए वह मुझसे रोज पैसों की मांग करता था इस वजह से हम दोनों के बीच रोज झगड़ा होता था। 

निलेश ने बताया की झगड़े के दौरान बेटा स्वयं जोशी अक्सर मुझे काट डालने की धमकी देता था। 

17 और 18 जुलाई की दरमियानी रात स्वयं जोशी घर से बाहर था और सुबह सुबह नशा करके घर लौटा था और आते ही फिर अपने पिता से पैसे मांगने लगा। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा पहले से खार खाए पिता ने नशे में धुत अपने बेटे पर पहले मसाला पीसने वाले पत्थर से एक के बाद एक कई बार किए और उसकी जान ले ली। 


आपको जानकर हैरानी होगी कि बेटे का कत्ल करने के बाद पहले निलेश जोशी मंदिर गया और करीब 30 मिनट तक मंदिर में बैठकर ऊपर वाले से अपने गुनाहों की माफी मांगी। 

इसके बाद रास्ते से पहले उसने एक इलेक्ट्रिक कटर और पॉलीथिन के पैकेट खरीदे। फिर उसने घर आकर बाथरूम में अपने बेटे की लाश के कटर से 4 टुकड़े किये और टुकड़ो को एक कट्टे में भरकर स्कूटी पर कट्टा रख के शहर के अलग-अलग जगह पर फेंकने निकल गया। निलेश जोशी को लगा ऐसा करने से किसी को पहचान नहीं होगी और वह बच जायेगा। 

पुलिस ने कैसे इस वारदात का खुलासा किया? 


मुजरिम निलेश जोशी ने अपने बेटे की लाश के चारों टुकड़ों को अहमदाबाद के अलग-अलग शहरों में फेंका था। 
निलेश में कटा हुआ सर जीएनडीपी ग्राउंड के पास फेंका, दोनों कटे हुए हाथों को जीवराज नगर में, और कटे हुए पैर शहर के एलिस ब्रिज के डॉक्टर हाउस के पास तथा धड़ को वासणा इलाके के कूड़ेदान में फेंका। 
पहले लोगो को वासणा इलाके के कूड़े में बिना सर की लाश दिखी जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी एक ही दिन गुजरा था कि दूसरे पुलिस थाने से पता चला कि कटे हुए पैर मिले हैं जिसके बाद पुलिस ने अनुमान लगाया कि यह धड और पैर एक ही इंसान के हो सकते हैं पुलिस ने इसकी फॉरेंसिक जांच करने के लिए भेज दिया। 

पुलिस ने शरीर के टुकड़े जहाँ मिले थे वहा का सीसीटीवी कैमरे की छनवीन करना जब शुरू किया तो पुलिस को शहर के डॉक्टर हाउस के पास कटे हुई टांगों को पॉलिथीन में स्कूटी पर कर ले जाते हुए एक बुजुर्ग की तस्वीर दिखाई देती है। 

इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्कूटी के नंबर की जब जांच करती है तो पता चलता है कि यह स्कूटी शहर के अंबाबाड़ी इलाके में रहने वाले निलेश जोशी(65) की है। 
जब पुलिस निलेश जोशी के घर पर पहुंचती है तो पुलिस को वहां ताला मिलता है इसके बाद पुलिस का शक और बढ़ जाता है फिर पुलिस मोबाइल नंबर के सहारे निलेश जोशी को ट्रैक करती है जिससे पता चलता है कि वह अहमदाबाद से सूरत जा चुका है और वहां से अवध एक्सप्रेस में बैठकर गोरखपुर की ओर जा रहा है पुलिस उसका पीछा करते हुए चलती ट्रेन से निलेश जोशी को राजस्थान के सवाई माधोपुर से गिरफ्तार कर लेती है। और फिर पूछताछ में बुजुर्ग निलेश जोशी अपना गुनाह कबूल कर लेता है। निलेश जोशी भागकर नेपाल जा रहा था। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.