|Breaking News|मॉडल के घर में 54 करोड़ रुपए कैश और 6 किलो सोना|| ईडी ने छापा मारा||

 बंगाल की एक्ट्रेस और मॉडल अर्पिता मुखर्जी के घर में 54 करोड रुपए कैश और 6 किलो सोना निकला। 



कोलकाता में बेलघरिया की सुपर पॉस्क सोसाइटी में रहने वाली अर्पिता मुखर्जी बंगाली फिल्मों में साइड एक्टर्स का काम कर चुकी है और वह एक मॉडल भी है। 
बता दें कि बंगाल शिक्षक घोटाले में अर्पिता मुखर्जी आरोपी है और उनका करीबी रिश्ता पार्थ चटर्जी से है। 

बेलघरिया की सोसाइटी में अर्पिता मुखर्जी के 2 फ्लैट हैं जिसमें ईडी ने जब छापा मारा तो उनके घर से 54 करोड़ रुपए नगद और 6 किलो सोना बरामद हुआ है। 

बंगाल टीचर घोटाले के आरोपी पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी और उनके रिश्तेदारों के यहां भी ईडी छापा मार रही है। 
ईडी ने अर्पिता के पांच ठिकानों पर छापा मारा है। 
अर्पिता के घर इतना सारा कैस निकलने के बाद पार्थ चटर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। 

पार्थ चटर्जी कौन हैं और उनका क्या रिश्ता है अर्पिता मुखर्जी से? 


पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी के करीबी कैबिनेट मंत्री है और पूर्व शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। 
सूत्रों के मुताबिक अर्पिता को पार्थ चटर्जी का सबसे करीबी बताया जा रहा है। 
बीजेपी नेता सौमित्र खान का कहना है अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की गर्लफ्रेंड है और उन्होंने अपनी सारी काली कमाई अपनी गर्लफ्रेंड के घरों में छुपा कर रखी थी। 

मॉडल के पास कहां से आया इतना सारा पैसा और सोना ? 

शिक्षक भर्ती घोटाले कि जांच कर रही ईडी ने सबसे पहले पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के यहाँ छापा मारा जिसमें ईडी को करीब 54 करोड़ कैश और 6 किलो सोना मिला। जिसके बाद ही पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया। 

क्योंकि पार्थ चटर्जी पहले शिक्षा मंत्री रह चुके हैं तो अनुमान लगाया जा रहा है की यह पैसा शिक्षक भर्ती में ली गई रिश्वत का पैसा है। 

अर्पिता मुखर्जी से जब पूछा गया इतना सारा पैसा और सोना कहां से आया तो उन्होंने ईडी को जवाब दिया की यह पैसा मेरा नहीं है मैंने बस अपने घर मे रखा था। 

कैश ले जाने के लिए ED को लाना पड़ा ट्रक

सूत्रों का कहना है ईडी वालों को 120 करोड़ का सुराग मिला था। 

अभी तक दो फ्लैट में लगभग 54 करोड़ नगद और 5 करोड़ से ज्यादा का सोना मिल चुका है। 

जिसमें एक एक किलो सोने की 3 ईटे और आधा-आधा किलो के 6 कंगन सोने का गले का हार अंगूठियां, हीरे की अंगूठी और बहुत सारे जेवर बरामद किए गए। 

कैश की बात करें तो पहले फ्लैट में 27 करोड़ 90 लाख। दूसरे फ्लैट में करीब 21 करोड़ कैश बरामद हुआ है नोट इतने ज्यादा थे कि ईडी को नोट गिनने के लिए 4 मशीन मंगानी पड़ी जिसे गिनते गिनते रात हो गई। 
इसमें 2 हजार और 500 के नोट के बंडल बोरियों में भरे मिले इन नोटों को बाथरूम किचन और बेडरूम में छुपाया हुआ था। 

कैश इतना सारा था कि E D को ले जाने के लिए एक ट्रक मंगाना पड़ा। 


ममता बनर्जी सादा जीवन जीने बाली महिला है और वह हमेशा साधारण चप्पलों और साधारण कपड़े पहनना पसंद करती हैं वहीं दूसरी ओर उनके करीबी कैबिनेट मंत्री ऐसा भ्रष्टाचार कर रहे हैं इस पर विपक्ष का कहना है ऐसे मंत्रियों को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.