Eye Flu हुआ है तो तुरंत करो ये काम नहीं तो आँखों से हो जाओगे अंधे।

तेज़ी से फैल रहे Eye Flu मे लोगों की आँखे लाल हो रही हैं और उनकी आँखों से पानी निकल रहा है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान है आज हम आपको बताने वाले है आप घर पर रह कर ही अपनी आँखों को कैसे Eye Flu से बचा सकते हैं और किस तरह घरेलू उपाय करके अपनी आँखों को सिर्फ 2 दिन में ठीक कर सकते हैं।

 


Eye Flu




What is eye flu? चलिए जानते हैं क्यों हो रही हैं लोगों की आँखे लाल।

जैसा की आपको पता है उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में जैसे दिल्ली,छत्तीसगढ़,में भी आई फ्लू बहुत तेजी से फ़ैल रहा है यह संक्रमण का मुख्य कारण बाढ़ का आना और अधिक बरसात बताया जा रहा है यह बीमारी बच्चो से लेकर बड़े बुजर्गो,नौजबानो,महिलाओ आदि सब में देखने को मिल रही है.
आई फ़्लू” कोई  चिकित्सा शब्द नहीं है, लेकिन लोग नेत्रश्लेष्मलाशोथ(आँख आना) को आसान भाषा में बोलने के लिए इसको उपयोग करते है, जिसे आमतौर पर “गुलाबी आंख” के रूप में जाना जाता है। आँखों का लाल होना Conjunctivitis का एक संक्रमण या सूजन है, जो नेत्रश्लेष्मलाशोथ की पतली, पारदर्शी परत है। ऊतक जो आंख के सफेद भाग को ढकता है और पलकों के अंदर रेखा बनाता है।

आँख का लाल होना वायरस, बैक्टीरिया, एलर्जी या जलन पैदा करने वाले कारकों के कारण हो सकता है। जैसा की आप जानते है बरसात का मौसम चल रहा है जिस कारण बहुत सी बीमारी पैदा हो जाती है.और आई फ़्लू उनमे से एक है जो इस समय बहुत तेजी के साथ फ़ैल रहा है।
नेत्रश्लेष्मलाशोथ के सामान्य लक्षणों में आंख के सफेद हिस्से और भीतरी पलकों में लालपन , आंसू आना, खुजली या जलन होना और कभी-कभी धुंधला दिखाई देना शामिल है।

 

क्या सिर्फ देखने से आई फ्लू फैल सकता है?

जैसा कि आप जानते हैं कि यह संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी के साथ फैल रहा है जिस बीच लोगो का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति की आंखों में अगर हम देख ले तो हमें भी आई फ्लू हो जाएगा लेकिन डॉक्टरों का कुछ अलग ही कहना है डॉक्टर कहते हैं कि आई फ्लू किसी की आंखों मे देखने से नहीं बल्कि संक्रमित व्यक्ति की उपयोग की गई किसी वस्तु को हमारे द्वारा उपयोग करने पर फैलता है। अगर हम संक्रमित व्यक्ति के पास बैठकर उसके उपयोग किए जाने वाली जैसे तो लिया या फिर कोई भी वस्तु जो संक्रमित व्यक्ति उपयोग करता है अगर वही वस्तु को हम उपयोग करेंगे तो यह संक्रमण हमारे अंदर भी फैल जाता है जिसकी डॉक्टर कहते हैं कि अधिक सावधानी बरतनी चाहिए और संक्रमित व्यक्ति की वस्तुओं को हमें उपयोग नहीं करना चाहिए।

डॉक्टरों का कहना है कि किसी की आंखों में देखने से संक्रमण नहीं फैलता यह एक भ्रम है संक्रमण सिर्फ संक्रमित व्यक्ति के उपयोग किए जाने वाली वस्तुओं से फैलता है।

 

 इन्हें भी पढे-

मणिपुर में 2 महिलाओं का गैंगरपे करके नंगा कर घुमाया Video हुआ Viral


खुल गया राज तो इस वजह से टाइटेनिक जहाज समुद्र में डूबा 



Eye Flu Symptoms  आइए जानते हैं इसके कुछ मुख्य लक्षण

आइए जानते हैं किस तरह से हम आई फ्लू के लक्षणों को पहचान सकते हैं अगर इनमें से कोई भी लक्षण आपके हैं तो आप आई फ्लू संक्रमण से ग्रसित हो सकते हैं यहां आपको कुछ निम्नलिखित लक्षण बताए गए हैं जिन्हें आप ध्यान से पढ़ें और पहचाने कहीं आपने तो इनमे से कोई लक्षण नहीं है।

  1. आंखों का लाल हो जाना
  2. आंखों से पानी आना या कीचड़ का आना
  3. आंखों में जलन पड़ना या आंखों मे सूजन
  4. आँखों मे  अधिक खुजली का होना
  5. आँखों में दर्द होना ।

 

आई फ्लू से बचाव कैसे करें? Eye flu protection in hindi

अगर आपको आई फ्लू हो गया है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण सावधानी बरतनी होगी जिससे यह आपके परिवार के और सदस्यों को ना फैले इसके लिए कुछ सावधानी बताई गई है जिन्हें आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं-

  • आंखों को धूल और धूप से बचाए रखने के लिए काला चश्मा पहने।
  • अपने इस्तेमाल किए जाने वाली तोलिया को परिवार के और सदस्यों को ना दें।
  • बार-बार अपनी आंखों को हाथों से छुये व रगड़े नहीं।
  • आँखों को साफ पानी से बार-बार धोए।
  • आंखों से पानी आने पर उसे साफ कपड़े से या किसी टिशू से साफ करें।
  • अधिक धूप और पसीने से अपनी आंखों को बचा कर रखें।
  • अपने इस्तेमाल किए जाने वाले आंखों के काजल को अपने परिवार के सदस्यों को ना दें।
  • आंखों में साबुन का इस्तेमाल ना करें।

 

आई फ्लू कितने दिन में ठीक होता है?

डॉक्टर का कहना है कि आई फ्लू कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है यह एक सामान्य बीमारियों में से एक है इसमें हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए और साफ सफाई का ख्याल रखना चाहिए जिससे यह आई फ्लू को ठीक होने में 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक का समय लग जाता है और यह धीरे-धीरे हमारी आंखों से यह संक्रमण कम होने लगता है और हमारी आंखों का लालपन ठीक होकर हमारी आंखें सामान्य हो जाती।

 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.