Shihab chittur अभी कहाँ पर है और क्या वह पाकिस्तान पहुँच गए?

 shihab chittur today location को कितने दिन हो गए पैदल हज का सफर तय करते हुए? क्या वो पाकिस्तान पहुँच गए? 


shihab chittur


भारत के केरल राज्य से पैदल हज करने निकले शीहाब चुत्तुर् को आज पैदल सऊदी अरब तक के लिए सफर करते हुए 31 अगस्त 2022 को 91 दिन हो गए हैं। शीहाब ने पैदल हज का सफर 2 जून से शुरू किया था। शीहाब रोज 25 किलो मीटर पैदल सफर तय करते है। 


क्या शीहाब पाकिस्तान पहुँच गए? 

बता दे की यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो डाली जा रही है जिसमे दावा किया जा रहा है शीहाब पाकिस्तान पहुँच गए हैं। लेकिन आपको बता दे की शीहाब अभी राजस्थान में अपना सफर तय कर रहे हैं वह अभी पाकिस्तान नहीं पहुंचे। 


आज की shihab current location क्या है ? इस समय वह  कहाँ है? 

आज 31 अगस्त 2022 को शीहाब भाई 91वे दिन राजस्थान के शहर पल्लू, जिला हनुमानगढ़ में अपना सफर तय कर रहे है। 
शीहाब भाई जहाँ से भी गुजर रहे है लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है उनके स्वागत के लिए । शीहाब का स्वागत हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के लोग मिलकर स्वागत कर रहे हैं। 
राजस्थान में बहुत अधिक पड़ने की वजह से शीहाब अपना सफर रात में भी तय कर रहे हैं। और सुबह में भी तय कर रहे हैं लेकिन अधिक गर्मी की वजह से वह दोपहर में अपना सफर तय नहीं कर पा रहे हैं। 

shihab chittur pakistan कब तक पहुंचेंगे? 

इस समय शीहाब राजस्थान के शहर पल्लू, जिला हनुमानगढ़ में अपना सफर तय कर रहे है।  यहाँ से बाघा बॉर्डर पाकिस्तान तक की दूरी करीब 329 किलो मीटर हैं। 
शीहाब लगभग 25 से 30 किलो मीटर तक का रोज सफर पूरा कर रहे हैं तो इस हिसाब से से शीहाब को बाघा बॉर्डर तक पहुंचने में करीब 10 से 15 दिनों तक का समय लग सकता है। 

shihab chittoor Kerala से अब तक कितने किलोमीटर तक पैदल सफर तय कर चुके हैं? 

आपको बता दे की शीहाब चुत्तुर्  ने अपना सफर 2 जून को केरल राज्य से शुरू किया था। 
हज करने निकले शीहाब रोज करीब 25 किलो मीटर तक का पैदल सफ़र तय करते है । 
शीहाब को पैदल चलते हुए करीब 91 दिन हो चुके है और इस समय वह राजस्थान के शहर पल्लू, जिला हनुमानगढ़ में अपना सफर तय कर रहे है।
शीहाब अभी तक लगभग 2500 किलो मीटर पैदल चल चुके हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.