Breaking News अचानक Jio का नेटवर्क ठप होने से लोग परेशान

 5G नीलामी पूरी होते ही जियो नेटवर्क अचानक से पड़ा ठप । 






आज दिनाक 2 अगस्त 2022 को सुबह लगभग 10:30 बजे से अचानक जियो सिम के नेटवर्क मे तकनीकी खराबी आने से फोन कॉल और इंटरनेट सेवाएं बंद हो गयी जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। 


2 घंटों के लिए रिलायंस जिओ का सर्वर डाउन 

रिलायंस जिओ का आज सुबह अचानक से सर्वर डाउन होने की वजह से इंटरनेट और फोन कॉल सेवाएं बंद हो गई थी। जो लगभग सुबह 10:30 से करीब 12:30 तक जिओ यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिओ नेटवर्क का ठप होने का कारण जिओ 5G की टेस्टिंग हो सकता है क्योंकि कल ही 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी हुई है अगले ही दिन जिओ का सर्वर डाउन होने का का एक कारण 5G की टेस्टिंग हो सकता है। 

5G नीलामी हुई पूरी जिओ ने मारी बाजी




5G स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार 1 अगस्त 2022 को पूरी हो गई है। 5G की नीलामी में मुकेश अंबानी की जिओ कंपनी का जलबा रहा। 
मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ ने सबसे अधिक बोली लगाई। नीलामी में कुल डेढ़ लाख करोड़ की बोलियां लगाई गई। 
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की राशि 4G स्पेक्ट्रम की नीलामी से दुगनी रही। 
दावा है कि 5G मे 4G से 10 गुना अधिक से इंटरनेट सेवा दी जायेगी। 

जियो ने लगाई सबसे अधिक बोली 88 हजार 78 करोड़ की

मुकेश अम्बानी की कंपनी जियो ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी मे सबसे ज्यादा बोली लगाई जियो कंपनी ने 88,078 करोड़ की सबसे अधिक बोली लगाई थी। 
जियो कंपनी का दावा है कि वह दुनिया का सबसे आधुनिक 5G सर्विस का नेटवर्क बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 
 कंपनी ने इस नीलामी के जरिए 5 अलग अलग बैंड मे 5G स्पेक्ट्रम लिया है। 
इसमें 3300 MHz, 1800 MHz, 800MHz, 700MHz, बैंड और 26 GHz बैंड शामिल हैं। 
नीलामी खत्म होने के बाद रिलायंस जियो ने कहां कि वह अपने ग्राहकों को बहुत जल्द ही 5G सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 
रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने दावा किया है कि भारत में 5G सेवाएं विश्व स्तरीय होने के साथ ही किफायती भी होंगी। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.