हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

 धोखाधड़ी मामले में मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ । 

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी पर चल रहे धोखाधड़ी केस में तारीख पर ना आने पर लखनऊ कोर्ट Acjm ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है जिसमें उनको गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश दिए गए हैं। 



आइए जान लेते हैं आखिर क्या है पूरा मामला 

जैसा कि आप जानते हैं हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाइव स्टेज शो करती हैं।सपना चौधरी के डांस के दीवाने लाखों-करोड़ों लोग हैं सपना चौधरी बिग बॉस पर भी नजर आ चुकी है। 

सपना चौधरी पर आरोप है कि 2018 में उनका लखनऊ में एक डांस कार्यक्रम होना था। जिस कार्यक्रम के आयोजकों ने सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम के टिकट भी लोगों को बांट दिए थे और सपना चौधरी को भी एडवांस पैसे दे दिए थे। 

लेकिन जिस दिन प्रोग्राम होना था सपना चौधरी नही आयी और देर रात तक उनका इंतजार करने के बाद कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था। 

आरोप है कि सपना चौधरी ना तो कार्यक्रम में ही पहुंची और ना ही जो उन्होंने एडवांस रकम आयोजकों से ली थी वह वापस की। 
जिसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने लखनऊ के  आशियाना पुलिस थाने में सपना चौधरी के खिलाफ 13 अकटूबर 2018 में धोखाधड़ी और पैसा हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। 
तभी से सपना चौधरी पर लखनऊ की अदालत में केस चल रहा है और कल अदालत में सपना चौधरी की सुनवाई थी और उन्हें कोर्ट में पेश होना था लेकिन ना तो वह अदालत में आई और ना ही उन्होंने कोई कोर्ट को कोई अर्जी दी । 




जिसके बाद लखनऊ Acjm कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया और उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट में लाने के आदेश दे दिए। 

इससे पहले भी 2021 में सपना चौधरी कोर्ट में सुनवाई की तारीख पर नहीं आई थी जिसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ पहले भी गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है जिसे सपना चौधरी में 20 20 हजार के मुचलके भर के बाहरी जमानत करा ली थी। 
अब इस केस की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.