लकड़ी बीनने गयी महिला को 20 लाख का हीरा पड़ा मिला।

लकड़ियाँ बीनने गयी महिला को 20 लाख कीमत का हीरा पड़ा मिला। 



मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पुरुषोत्तमपुर में रहने वाली आदिवासी महिला गेंदा देवी की किस्मत तब बदल गयी जब वह जंगल में लकड़ियाँ बीनने गयी थी। 

लकड़ियाँ बीनते समय उसे एक चमकीला पत्थर दिखाई पड़ता है महिला उसे उठाकर अपने घर ले जाती है और अपने पति को दिखाती है। लेकिन पति को भी समझ नहीं आता है कि यह हीरा है या फिर चमकीला पत्थर?


2 दिनों तक घर पर चमकीला पत्थर समझ कर रखने के बाद दोनों उसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचते हैं जहाँ उन्हे पता चलता है कि यह कोई चमकीला पत्थर नही बल्कि 4 कैरेट का  बेशकीमती हीरा है जिसकी कीमत लगभग 20 लाख है। 

पड़े मिले हीरे का क्या होगा सरकार रखेगी या फिर  गेंदा देवी को दिया जायेगा? 

बता दे कि पड़े मिले हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर लिया जाता है और फिर इस हीरे  को नीलामी में रखा जाता है नीलामी में 12 प्रतिशत रॉयल्टी और 1 प्रतिशत टैक्स काट कर बाकी नीलामी की रकम को गेंदा देवी  के खाते में डाल दिया जायेगा। 

आदिवासी महिला गेंदा देवी बताती है कि उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है लकड़ी बेचकर और मजदूरी करके उनके घर का खर्च चलता है उनके परिवार में चार बेटे और दो बेटियां हैं जिनमें से एक बेटी की शादी की उम्र हो गई है जिसकी चिंता सता रही थी। लेकिन भगवान ने अब उनकी सुन ली अब वह हीरे से मिलने वाली रकम से बेटी की शादी भी करेंगे और मकान भी बनाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.