shihab chottur live today पाकिस्तान ने वीज़ा देने से किया मना।

shihab chittur pakistan visa नही मिल रहा बुरी खबर

पाकिस्तानी एंबेसी नही दे रही शिहाब चित्तूर को वीज़ा जिस वजह से शीहाब भाई आगे का सफर नही कर पा रहे है अब सवाल यह है कि क्या शीहाब भाई को हज तक का सफ़र पर रोक लग जायेगी। 

shihab chittur


शिहाब चित्तौड़ को पाकिस्तान वीजा क्यों नहीं दे रहा ? 

बता दे की शीहाब भाई को केरल से हज तक का सफर तय करते हुए आज 126 दिन हो चुके है और अब तक शीहाब भाई ने लगभग 3 हजार किलो मीटर तक का सफर तय कर लिया है। शीहाब भाई अपना सफर तय करते हुए इस समय भारत पाकिस्तान के बाघा बॉर्डर पर रुके हुए है। 

बाघा बॉर्डर पर पहुँचे हुए शीहाब भाई को लगभग 10 दिन हो चुके है लेकिन पाकिस्तान एंबेसी शीहाब भाई को वीज़ा देने से मना कर दिया है जिस वजह से शीहाब भाई अपना आगे का सफर तय नहीं कर पा रहे हैं। 

शीहाब चित्तूर ने जब हज पर जाने का मंसूबा बनाया तो पाकिस्तान के दिल्ली मे स्थित दूतावास पर पहले वीज़ा लेने के लिए मंजूरी मांगी तो पाकिस्तान के दूतावास ने आश्वासन दिया की जब आप पाकिस्तान के बॉर्डर पर पहुँच जायेंगे तो हम आपको वीज़ा दे देगे क्योकि वीज़ा की अवधि केवल 28 दिनों के लिए मान्य होती है इसलिए पाकिस्तान के दूतावास ने कहाँ जब तक आप वाघा बॉर्डर पर पहुुंचेगे तब तक ये अवधि समाप्त हो जायेगी। 
इसलिए जब आप पाकिस्तान के बॉर्डर पर पहुँच जायेंगे तो हम आपको वीज़ा दे देगे। 
लेकिन अब जब शीहाब चित्तूर पाकिस्तान के बॉर्डर पर पहुँच गए है तो पाकिस्तान की सरकार ने शीहाब भाई को वीज़ा देने से मना कर दिया है। 

पाकिस्तान सरकार शीहाब भाई को सिर्फ इस वजह से वीज़ा नही दे रही है क्योकि शीहाब एक भारतीय नागरिक है। 

पंजाब के शाही इमाम ने की मोदी जी से शीहाब चित्तूर को चीन के रास्ते से जाने देने की गुजारिश

पंजाब के शाही इमाम ने कहाँ की पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज़ नही आयेगा। धोखा देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है जब एक मुस्लिम नौजवान ने पैदल हज जाने का इरादा बनाया है तो पाकिस्तान को शीहाब का साथ देना चाहिए लेकिन पाकिस्तान साथ देने की वजह और मुसीबत खड़ी कर रहा है शीहाब भाई के लिए। 

शाही इमाम ने मोदी जी से गुजारिश की है की शीहाब को चीन के रास्ते हज जाने मे मदद करे ताकि सभी मुस्लिम देश देख सके की पाकिस्तान की सरकार कैसे है की एक मुस्लिम नौजवान जो इतने नेक काम के लिए निकला है उसके लिए पाकिस्तान ने वीज़ा ना दे कर कितना गलत किया है। 

पूरे भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया शीहाब के लिए दुआ कर रही है और हर जगह शीहाब का हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के लोग उनका स्वागत कर रहे हैं। 

लेकिन पूरी दुनिया पाकिस्तान के इस व्यवहार को देख रही है कि किस तरह पाकिस्तान सरकार वीजा ना दे कर शीहाब भाई की मेहनत पर पानी फेर रही है।  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.