shihab chottur live today शिहाब चित्तौड़ ने जुमे की नमाज कहां पड़ी। Day100

 शिहाब चित्तूर कहां तक पहुंचे shihab bhai is waqt kahan hai

9 सितंबर 2022 आज शिहाब चित्तूर  को पैदल हज का सफर करते हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं उन्होंने अपना सफर 2 जून 2022 को केरल से शुरू किया था।
शिहाब भाई राजस्थान होते हुए पंजाब पहुंच चुके हैं। 

shihab live location today




शीहाब भाई अभी तक अपना सफर राजस्थान में पूरा कर रहे थे। राजस्थान में शीहाब भाई का जोरदार स्वागत किया जा रहा था शीहाब जहाँ जहाँ से गुजरेत है लोगो की भीड़ इकट्ठा हो जाती है उनका स्वागत करने के लिए। 
शीहाब चित्तौड़ जिस राज्य मे सफर करते है पुलिस प्रशासन उनके साथ रहता है ताकि शीहाब चित्तौड़ को किसी तरीके की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

अभी तक शीहाब चित्तौड़ राजस्थान में अपना सफर तय कर रहे थे तो उनके साथ राजस्थान पुलिस शीहाब भाई की सुरक्षा के लिए उनके साथ चल रही थी। 

आज से 2 दिन पहले 7 सितंबर 2022 को शिहाब चित्तूर पंजाब मे एंट्री कर चुके हैं अब उनके साथ पंजाब पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए साथ चल रही है। 

shihab bhai ne jumme ki namaz aaj kaha pade

 
शीहाब भाई इस वक़्त पंजाब के जिला मुक्तसर साहिब के शहर मलौत के एक होटल मे कल से ठहरे हुए हैं जिस होटल का नाम है पंजाब पैलेस। 

आज शिहाब चित्तौड़ ने जुमे की नमाज इस पंजाब पैलेस होटल से करीब 5 किलोमीटर दूर एक मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की। 
नमाज पढ़ने के बाद शीहाब भाई ने अपने चाहने वालों से गले मिले और हाथ मिलाया क्योकि शीहाब भाई के बहुत से फ़ैंस उनसे मिलने के लिए उनके साथ साथ पैदल सफर तय करके उसी मस्जिद मे पहुंच गए थे जहाँ शीहाब चित्तूर जुमे की नमाज पढ़ने पहुंचे थे। 


shihab chottur photo



शिहाब चित्तूर अब तक कितने किलोमीटर पैदल चल चुके हैं? 

केरल से पैदल हज तक की दूरी 8640 किलोमीटर है। पैदल हज पर जाने वाले शीहाब भाई अब तक 100 दिनों मे केरल से पंजाब तक लगभग 2600 किलो मीटर पैदल अपना सफर पूरा कर चुके हैं। 

शीहाब भाई अब रोज लगभग 25 से 35 किलोमीटर तक पैदल चल रहे हैं। 

शिहाब भाई पाकिस्तान से अभी कितनी दूर है? shihab chittur pakistan

इस समय शीहाब चित्तौड़ पंजाब के शहर मलोट जिला श्री मुक्तसर साहिब मे है यहां से पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर तक की दूरी लगभग 170 किलोमीटर है। 

आने वाले 4 से 5 दिन में अगर से शीहाब भाई ने अपना सफ़र तय रखा कहीं नहीं ठहरे तो वह चार-पांच दिन में पाकिस्तान के बाघा बॉर्डर मे  एंट्री कर लेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.