धार्मिक भावनाओं की मजाक उड़ाने के आरोप में round 2 hell यूट्यूब चैनल के मालिक बसीम हुए गिरफ्तार।
Round 2 hell नाम से यूट्यूब पर बसीम अहमद का एक युटुब चैनल है जिस पर वह कॉमेडी वीडियो बनाकर डालते हैं जिसको लोग बहुत पसंद करते हैं।
Round 2 hell को करीब 2 करोड़ 79 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है बसीम इस यूट्यूब चैनल के संचालक हैं। बसीम अहमद के 2 दोस्त और भी है जो इस चैनल पर उनके साथ काम करते हैं ज़ैन सैफी और नाज़िम अहमद। यह दिनों दोस्त साथ में मिलकर यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं इन तीनों दोस्तों की कॉमेडी वीडियो को करोड़ो लोग देखते हैं और पसंद करते हैं।
जानते है आखिर क्या है पूरा मामला?
मुरादाबाद। पाकबड़ा इस्लामनगर निवासी वसीम अहमद का यूटूब पर Round 2 hell नाम से यूटूब चैनल है जो की काफी पॉपुलर है जिसके करोड़ो लोग फ़ैन है वह कॉमेडी वीडियो डालते हैं।
वसीम के 2 दोस्त और भी इस चैनल पर काम करते हैं जिनका नाम ज़ैन सैफी और नाज़िम अहमद है ये तीनो दोस्त मुरादाबाद के ही रहने वाले है।
अब से 4 साल पहले इन तीनो दोस्त ने अपने यूटूब चैनल पर एक वीडियो बनाकर डाली थी । जिसका नाम school Life part 2 रखा था। जिसको अब तक करीब 10 करोड़ लोग देख चुके हैं। अब इस वीडियो का कुछ भाग काफी वायरल हो रहा है आरोप है कि इस वीडियो मे बसीम और उनके दोस्तों ने देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की है और देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद पुलिस ने वसीम अहमद सहित अन्य साथियों पर पुलिस की तरफ से ही मुकदमा दर्ज करके बसीम को गिरफ्तार करके 18 अगस्त 2022 को कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद आरोपी वसीम को जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि वसीम को जेल भेज दिया है और अन्य साथियों को पकड़ कर जल्द जेल भेजा जाएगा।
गिरफ्तारी पर आरोपी यूट्यूबर वसीम अहमद का क्या कहना है
गिरफ्तार होने के बाद वसीम अहमद ने मीडिया के सामने कहा कि उसने यह वीडियो 4 साल पहले बनाया था लेकिन नहीं पता था इस वीडियो से किसी की भावनाओं को आहत होगी।
वसीम ने कहा मैंने यह वीडियो अपने चैनल से डिलीट कर दिया है और इस वीडियो के लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाने बिल्कुल नहीं था अगर आपको मेरी इस वीडियो की वजह से आपकी भावनाओं को आहत हुई है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।
जानते हैं ऐसा क्या था उस वीडियो में जिसके लिए वसीम को जेल जाना पड़ा?
स्कूल लाइफ पार्ट 2 नाम से यह वीडियो 4 साल पहले यूट्यूब और ट्विटर पर अपलोड किया गया था इस वीडियो को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं लेकिन अब इस वीडियो को वसीम ने अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है।
लेकिन अभी भी इस वीडियो को लोगों ने डाउनलोड करके अपने अलग-अलग चैनलों से अपलोड किया हुआ है जो कि आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगा।
इस वीडियो में वसीम टीचर बने होते हैं और जैन सैफी स्टूडेंट बने होते हैं। वसीम जैन सैफी से कहते हैं कि Radha is doing a good work को हिंदी में ट्रांसलेट करके बताओ तो जैन सैफी अभद्र भाषा में इसका जवाब देते है। वीडियो का यही भाग को अब लोगो ने दोबारा से उपलोड किया और इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वसीम और उनके साथियों ने हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है और हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है इसी वजह से वसीम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और बाकी साथियों की तलाश की जा रही है