पैदल हज(Live location)शीहाब चुत्तुर् कहां हैं अभी? कितने दिन हो गए पैदल चलते हुए? Km?

 5/08/2022शीहाब चुत्तुर् आज का लाइव अपडेट क्या है ? 



केरल के मल्लमपुर इलाके के रहने वाले शीहाब चुत्तुर् (उम्र 29 साल)  ने केरल से सऊदी अरब जाने के लिए पैदल सफर शुरू किया है जिस  वजह से उन्हें पूरी दुनिया में हर कोई जानने लगा है। उनके सफर के लिए दुआ करता है कि वह सही सलामत अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं बता दें कि केरल से सऊदी अरब तक की दूरी लगभग 8630 किलोमीटर है जिससे शीहाब चुत्तुर् पैदल तय करने में लगभग 1 साल का समय लग जाएगा। 

शीहाब चुत्तुर् ने केरल से पैदल हज का सफर 2 जून 2022 को शुरू किया था। वह 2022 के पहले इंसान है जो पैदल हज पर निकले है। 
बता दे आज 5 अगस्त को शीहाब को पैदल चलते हुए पूरे 65 वा दिन हो गया है। 


शीहाब चुत्तुर् कहां पर है अभी कितने किलोमीटर चल चुके हैं? 

शीहाब चुत्तुर् को चलते हुए आज 65 वा दिन है और वह अब तक लगभग 1900 किलोमीटर तक का सफर तय करके राजस्थान पहुंच गए हैं। शीहाब चुत्तुर् को  राजस्थान में आज पांचवा दिन है और वह राजस्थान के उदयपुर जिले में यात्रा तय कर रहे हैं। वह रोज लगभग 25 किलोमीटर तक का सफर तय करके रात को मस्जिद, होटलों या अपने चाहने वालों के यहाँ आराम करते हैं और फिर अपने सफर पर निकल पड़ते हैं। बता दे शीहाब चुत्तुर् के चाहने वाले पूरे भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में हो गए हैं। वह जहा से भी गुजर रहे है लोगों की भीड़ लग जाती हैं और उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया जाता है। मुस्लिम समुदाय ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोग उनका स्वागत कर रहे हैं। 



5 देशों की सीमा पार करके सऊदी अरब पहुंचेंगे शीहाब चुत्तुर्

शीहाब को सऊदी अरब पहुंचने के लिए 5 देशों की सीमा पार करके जाना होगा। 
शीहाब चुत्तुर् राजस्थान होते हुए पंजाब पहुंचेंगे और पंजाब से बाघा बॉर्डर पार करके पाकिस्तान पहुंचेंगे। इसके बाद इराक, ईरान कुवैत होकर सऊदी अरब पहुंचेंगे। 

बता दे कि शीहाब जहाँ से भी गुजरते हैं उस जगह का पुलिस प्रशासन उनके साथ रहता है। और वह पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में ही अपना सफर तय कर रहे है पुलिस के साथ ही उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखने के लिए डॉक्टर की एक टीम भी साथ रहती है जो उनका रोज चेकअप करती है बता दें  कि शीहाब अभी पूरी तरह स्वास्थ्य है। 

पुलिस प्रशासन द्वारा उनको इतनी सुरक्षा देने के  लिए शीहाब पुलिस प्रशासन का शुक्रिया करते हैं। सभी राज्यों और शहरों की पुलिस द्वारा भी शीहाब की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस उनका स्वागत कर रही है। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.